Delhi Liquor Policy Scam Case: नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भारतीय जनता पार्टी की मांग पर आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान आया है।
नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग को ठुकराते हुए अरविंद केजरीवाल सीएम पद पर बने रहेंगे। कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर चुकी है और फिलहाल वह रिमांड पर हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने अभी हाल ही में विधानसभा के अंदर विश्वास मत हासिल किया था। जिसके पास पूर्ण बहुमत हो और पूरा विश्वासमत हो उसका इस्तीफा आज तक कभी नहीं हुआ।" राय के बयान से यह साफ हो जाता है कि फिलहाल अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहकर सरकार चलाएंगे।
सीएम केजरीवाल द्वारा ईडी की रिमांड से दिल्ली सरकार के लिए निर्देश भेजे जाने का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दूसरा निर्देश रिमांड में रहते हुए जारी किया है। इस बीच दिल्ली सरकार की योजना सचिव निहारिका राय ने एक आधिकारिक नोट जारी किया है। इस नोट में कहा गया है कि दिल्ली के अंदर वेलफेयर के काम जारी रहेंगे। गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार की अधिकारी के नोट का आश्रय यह है कि मुख्यमंत्री के जेल जाने के बाद भी सरकार जैसी चल रही थी, वैसी ही चलती रहेगी और जनता के काम होते रहेंगे।