उन्नाव

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे दुर्घटना: दो कारों की टक्कर में एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक की मौत, दो घायल

Agra Lucknow Expressway Accident, SBI Chief Manager dies in road accident हरदोई में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के समय कन्नौज से अपने घर लखनऊ आ रहे थे। उन्नाव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

2 min read
Apr 01, 2025

Agra Lucknow Expressway Accident, SBI Chief Manager dies in road accident उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कार सवार मुख्य प्रबंधक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय का मुख्य शाखा प्रबंधक ड्यूटी करके वापस अपने घर आ रहे थे। अभी उनकी कार हरदोई के कासिम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बैंक मैनेजर सहित अन्य घायल हो गए। सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बैंक मैनेजर को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना हरदोई थाना क्षेत्र के कासिम नगर थाना क्षेत्र की है। थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।‌

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कासिम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। जब कन्नौज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार रवि पुत्र मोतीलाल पंडित (प्रजापति) निवासी राजाजीपुरम लखनऊ अपने घर आ रहे थे।‌ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे जाहिदपुर के पास प्रमोद कुमार रवि की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सामने से आ रही कार से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राहत टीम ने सभी को औरास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्रमोद कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया। अन्य घायलों में कपिल रहिजा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, रूबी 45 निवासी उत्तम नगर दिल्ली घायल हो गई। जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

थानाध्यक्ष औरास ने बताया कि मृतक प्रमोद कुमार कन्नौज के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक है। जो अपने घर लखनऊ आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें मृत्यु घोषित किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उन्नाव भेज दिया गया है। घटना हरदोई जिले की है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर