उन्नाव

बहराइच में तैनात सिपाही की उन्नाव में मौत, दो को किया गया गिरफ्तार, क्या कहते हैं एसपी?

Constable posted in Bahraich died in Unnao उन्नाव में आरक्षी की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। मृतक की बहराइच में पोस्टिंग थी। जिसने रात में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की। एसपी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

2 min read
May 23, 2025
फोटो सोर्स - पत्रिका

Constable posted in Bahraich died in Unnao उन्नाव में आरक्षी की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दे दिया गया है।‌ परिजनों ने बताया कि मृतक आरक्षी की बहराइच में पोस्टिंग है और छुट्टियों पर अपने गांव आया था। उन्होंने दो लोगों पर शक जताया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गंभीरता से मामले की जांच होगी। दो लोगों को हिरासत के लिया गया है। पूछताछ की जा रही है

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में वेद प्रकाश पाल पुत्र राम लखन पाल का शव सीमेंट की दुकान के पास खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पिता राम लखन पाल ने बताया कि वेद प्रकाश बहराइच में नौकरी कर रहा था और वह छुट्टी पर आया था। उन्होंने दो लोगों पर शक जताया है। घटना की जानकारी परिजनों ने माखी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर बताया कि बीती रात आरक्षी वेद प्रकाश ने अपने तीन साथियों के साथ खाना खाया पिया, पार्टी की। दुकान की छत पर सो गए। जिसकी डेड बॉडी दुकान के बगल में ही मिली। फील्ड यूनिट ने मौके पर जांच की है। रात में पार्टी करने वाले साथियों में शिव बालक और चंद्रसेन को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर