उन्नाव

आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023: उन्नाव से 856 अभ्यर्थी पहुंचेंगे लखनऊ

Direct recruitment for posts of constable civil police 2023 आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसमें उन्नाव से 610 पुरुष और 246 महिलाएं शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 जून को नियुक्ति पत्र देंगे।

less than 1 minute read
Jun 14, 2025

Direct recruitment for posts of constable civil police 2023 उन्नाव में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत 856 अभ्यर्थियों को ज्वॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। इसी क्रम में आज सभी अभ्यर्थियों को उन्नाव में रुकने की व्यवस्था की गई है।‌ यह व्यवस्था स्थानीय गेस्ट हाउस में की गई है। रात में पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर अन्य पुलिस बलों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। आगामी 15 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन योजना लखनऊ में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। उन्नाव लखनऊ राजमार्ग पर आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके लिए भी सतर्कता बरती जा रही है।‌ ढाबा संचालकों के साथ भी बैठक आयोजित की गई है। ‌

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से 610 पुरुषों और 246 महिलाएं महिलाओं को आगामी 15 जून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत कल 60244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की योजना है। इसी संदर्भ में एसपी, एएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक आयोजित की। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के साथ लगे पुलिस बल और चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में यातायात व्यवस्था से जुड़े पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

विश्राम स्थल का किया गया निरीक्षण

रात में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह के साथ अभ्यर्थियों के विश्राम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। अभ्यर्थियों को दो गेस्ट हाउस और एक इंटर कॉलेज में ठहराया गया है। जहां पर खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने विश्राम स्थल के साथ खाने पीने की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस मौके पर अभ्यर्थियों से भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ‌

Also Read
View All

अगली खबर