Enough is Enough: उन्नाव में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर साहसी कदम उठाते हुए बीच सड़क पर मनचले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। आरोपी कई दिनों से पीछा कर रहा था और नंबर मांग रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छात्रा की जमकर सराहना हो रही है।
UP Unnao Viral Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने समाज में बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं और महिला सशक्तिकरण पर नई बहस छेड़ दी है। जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पोनी रोड पर एक स्कूली छात्रा ने अपने ऊपर हो रही लगातार छेड़छाड़ से तंग आकर, सड़क पर ही एक मनचले युवक की चप्पलों, लात-घूंसे और गालियों से करीब 20 मिनट तक जमकर पिटाई कर दी।
इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में छात्रा की बहादुरी और गुस्सा दोनों स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं, जिससे आमजन में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, कोई छात्रा की हिम्मत की सराहना कर रहा है तो कोई पुलिस की लचर कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है।
ये भी पढ़ें
घटना उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र की है। पोनी रोड नामक स्थान पर दिन के वक्त जब छात्रा अपने स्कूल से लौट रही थी, तभी वह युवक की हरकतों से तंग आकर खुद ही सबक सिखाने में जुट गई। बताया गया है कि छात्रा को युवक लगातार कई दिनों से स्कूल आते-जाते समय पीछा कर, उस पर व्यक्तिगत कमेंट कर रहा था और मोबाइल नंबर मांगने की जिद कर रहा था।
जिस तरह से छात्रा ने खुद को डराने-धमकाने वाले युवक से मुकाबला किया, वह न केवल सराहनीय है बल्कि आज की किशोरियों और युवतियों को यह संदेश भी देता है कि डर कर चुप बैठने से बेहतर है कि साहस के साथ अन्याय का विरोध किया जाए। छात्रा ने मौके पर ही युवक को पकड़ कर चप्पलों से पीटा, गालियाँ दीं और आसपास मौजूद लोगों के सामने उसका सार्वजनिक अपमान किया। यह कार्रवाई किसी भी लड़की के लिए सहज नहीं होती, लेकिन छात्रा का कहना था कि “कई बार चेतावनी देने के बाद भी युवक नहीं माना, इसलिए मुझे खुद ही कार्रवाई करनी पड़ी।”
छात्रा ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश है और वह ब्रह्म नगर, उन्नाव का निवासी है। आकाश क्षेत्र में पानी सप्लाई का ई-रिक्शा चलाता है और उसका अक्सर स्कूल के समय छात्रा के रास्ते में आना-जाना होता था। छात्रा का कहना है कि उसने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसने फैसला किया कि अब वो उसे सड़क पर ही सबक सिखाएगी। आकाश की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है और उसके विरुद्ध पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
घटना के दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। अधिकांश लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे। बाद में कुछ स्थानीय नागरिकों ने आरोपी को पकड़कर गंगाघाट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी आकाश को हिरासत में लेकर धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार, छात्रा ने कोई लिखित तहरीर या मुकदमा दर्ज नहीं कराया, जिस कारण पुलिस सख्त धाराओं में कार्रवाई नहीं कर पाई।
उन्नाव पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी बयान में कहा गया है “घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। चूंकि पीड़िता ने कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए नियमानुसार धारा 151 में कार्रवाई कर चालान किया गया है। यदि भविष्य में शिकायत प्राप्त होती है, तो सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।”
घटना का वीडियो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल हो गया है। हजारों लोग इस वीडियो पर छात्रा की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग वीडियो बनाने वालों की निष्क्रियता और पुलिस की हल्की कार्रवाई को लेकर नाराज हैं। एक यूजर ने ट्वीट किया कि “इस देश में अब बेटियों को खुद चप्पल लेकर न्याय करना पड़ रहा है। पुलिस को चाहिए कि आरोपी पर POCSO या छेड़छाड़ की धाराएं लगाकर कड़ा संदेश दे।”
जो भी हो, यह घटना निश्चित रूप से एक नजीर बन सकती है,उन बेटियों के लिए जो चुप रहकर अन्याय सहती हैं। साथ ही, यह प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक चेतावनी भी है कि समय रहते ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना अब बहुत जरूरी हो गया है।