उन्नाव

Kartik Purnima Route diverted: 15 नवंबर शुक्लागंज होकर कानपुर नहीं जा पाएंगे वाहन, रहेगा रूट डायवर्जन

Route diverted on Kartik Purnima कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्लागंज होकर कानपुर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। 15 नवंबर शुक्रवार को रात 2 बजे से किसी भी भारी, हल्के या कमर्शियल वाहनों को निश्चित स्थान से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

Route diverted on Kartik Purnima कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वालों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। जिसको देखते हुए यातायात प्रभारी ने रूट डायवर्जन के विषय में जानकारी दी है।‌ जिसके अनुसार 15 नवंबर की 2 बजे से भारी हल्के वाहनों का शुक्लागंज में प्रवेश पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। आजाद मार्ग, उन्नाव शहर, गंगा बैराज की तरफ से आने वाले सभी वाहनों के लिए शुक्लागंज की तरफ आने पर 'नो एंट्री' है। कार्तिक पूर्णिमा मेला समाप्त होने तक रूट डायवर्ट का नियम जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रभारी निरीक्षक यातायात ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्लागंज होकर गुजरने वाले वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। मरहला चौराहे से शुक्लागंज की तरफ आने वाले वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें हल्के और भारी दोनों तरह के वाहन शामिल है। आजाद मार्ग की तरफ से आने वाले वाहनों को गंगा बैराज या फिर मगरवारा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

मरहला चौराहे से होगा रूट डायवर्ट

यातायात प्रभारी निरीक्षक के अनुसार उन्नाव शहर से शुक्लागंज की ओर आने वाले सभी हल्के, भारी वाहन, ई रिक्शा, टेंपो, ई-बसों को मरहला चौराहे से आजाद मार्ग या गंगा बैराज की ओर मोड़ दिया जाएगा। इन वाहनों को शुक्लागंज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी प्रकार गंगा बैराज की तरफ से आने वाले सभी हल्के, भारी वाहनों को मरहला चौराहे से आजाद मार्ग या उन्नाव शहर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शुक्लागंज आने की अनुमति नहीं होगी।

Also Read
View All

अगली खबर