9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024: अखिलेश यादव बोले-सुप्रीम कोर्ट का सरकार पर 25 लाख का जुर्माना, बुलडोजर अब गैराज में

Sisamau Assembly By-election 2024 पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपने प्रदेश सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी है। अब प्रदेश सरकार का प्रतीक बन गया बुलडोजर गैराज में चला जाएगा। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को उन्होंने जबरदस्ती का चुनाव बताया।

2 min read
Google source verification
कानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री सांसद अखिलेश यादव

Sisamau Assembly By-election 2024 सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर को लेकर जो टिप्पणी की है। ऐसी टिप्पणी सरकार के खिलाफ बहुत कम आती है। ‌ऐसे बहुत कम फैसले होते हैं। जिसमें सरकार को जुर्माना देना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार पर बुलडोजर से घर गिरने पर 25 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।‌ जिन्होंने बुलडोजर चला कर घर गिराने का काम किया है। सपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जीआईसी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पार्टी प्रत्याशी नदी नसीम सोलंकी भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: Public Holiday: प्रदेश सरकार ने घोषित की 15 नवंबर की छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक, दफ्तर, स्कूल

उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा का चुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है। यहां के कार्यकर्ता उनसे कहते थे कि भाजपा यहां चुनाव करना चाहती है। लेकिन उन्होंने नहीं माना। झूठे मुकदमे लगाकर कार्रवाई की गई है। जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर पर जो फैसला आया है। वह बहुत ही अच्छा है। कोर्ट ने सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है। सरकार का प्रतीक बुलडोजर अब गैराज में चला जाएगा।

25 लाख का लगाया जुर्माना

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे बहुत कम फैसले होते हैं। जब सरकार को जुर्माना देना पड़ता है। क्या कोई सोच सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार के ऊपर 25 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए बयान को भी दोहराया।‌ पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के विषय में उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र विधायक हम लोगों के बीच होंगे और पहले की तरह सेवा करेंगे।