Main sansad... ko jail bhej chuka Hun, tu kis khet ki muli उन्नाव में कोतवाली प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सांसद का नाम लेकर कह रहे हैं कि उन्हें जेल भेजा है। तुम किस खेत की मूली है। मामले की जांच सीओ दी गई है।
Main sansad… ko jail bhej chuka Hun, tu kis khet ki muli उन्नाव में एक कोतवाली प्रभारी का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें फरियादी को धमकी देते हुए कहते हैं कि- "मैंने संसद… को जेल भेजा है। तू किस खेत की मूली है।" राजस्थान पत्रिका वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस बैक फुट पर है। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को जांच दी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोतवाली प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा है। बीते बुधवार को पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव के पास फरियादी अपनी फरियाद लेकर आया था। इसी दौरान बातचीत में कोतवाली प्रभारी आवेश में यह कहते सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में कांग्रेस को लेकर कुछ बातें कही जा रही है। ऑडियो साफ नहीं है। लेकिन एक सांसद का नाम लेते हुए पुरवा कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव कहते हैं कि मैंने संसद को जेल भेजा है। तू किस खेत की मूली है। ऑडियो में सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पुरवा अमरनाथ यादव ने बताया वायरल ऑडियो के विषय में वह कुछ नहीं कर सकते हैं। आरोपी नीरज पर चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है। क्षेत्राधिकारी पुरवा को जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।