उन्नाव

19 Inspector, Sub Inspector transfer: अनावरण एवं विवेचना शाखा को मिले तीन नए इंस्पेक्टर

19 Inspector, Sub Inspector transfer उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। पुलिस लाइन से तीन इंस्पेक्टर को अनावरण एवं विवेचना शाखा भेजा गया है। जबकि पांच को थाने की ड्यूटी पर लगाया गया है।

2 min read
Nov 20, 2024

19 Inspector, Sub Inspector transfer उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने 19 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें तीन इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से हटा कर नई जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को पुलिस लाइन से अनावरण एवं विवेचना शाखा भेजा गया है। चौकी प्रभारी बालू घाट थाना गंगा घाट इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्र को अपराध थाना गंगा घाट बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ उप निरीक्षक इरशाद अली को औरास को निरीक्षक इंस्पेक्टर अपराध थाना औरास बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की जॉइनिंग के बाद पुलिस विभाग में स्थानांतरण का दौर जारी है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस विभाग से जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति, इंस्पेक्टर राजकुमार को पुलिस लाइन से अनावरण एवं विवेचना शाखा भेजा गया है। जब चौकी बराबरी बालू घाट थाना गंगा घाट इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा को निरीक्षक अपराध थाना गंगा घाट बनाया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक थाना बांगरमऊ इंस्पेक्टर नईम खान को इंस्पेक्टर अपराध थाना अजगैन के पद पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर अपराध थाना अजगैन राम नारायण यादव को इंस्पेक्टर अपराध थाना बांगरमऊ, चौकी प्रभारी जाजमऊ गंगा घाट राजीव भदौरिया को चौकी प्रभारी कस्बा बांगरमऊ थाना बांगरमऊ बनाया गया है। ‌

इनका भी हुआ स्थानांतरण

इसी प्रकार चौकी प्रभारी कस्बा बांगरमऊ थाना बांगरमऊ विनोद कुमार को थाना बारासगवर, न्यायालय सुरक्षा से उप निरीक्षक जयप्रकाश को थाना औरास, थाना बांगरमऊ के उप निरीक्षक मोहनलाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मांखी, थाना फतेहपुर 84 से उप निरीक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी को थाना बिहार, थाना फतेहपुर 84 से उप निरीक्षक राम लखन को थाना मौरावां भेजा गया है। जबकि थाना बिहार से उप निरीक्षक कृष्णेन्द्र कुमार को थाना फतेहपुर 84 स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस लाइन से पांच एसआई थाने की ड्यूटी पर भेजे गए

इधर पुलिस लाइन से उप निरीक्षक राहुल सिंह को चौकी प्रभारी जाजमऊ थाना गंगा घाट बनाया गया है। पुलिस लाइन से ही उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा को थाना पुरवा, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बालूघाट थाना गंगा घाट, उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद को चौकी प्रभारी चौपई थाना सोहरामऊ और उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद को चौकी प्रभारी ऊगू फतेहपुर 84 बनाया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर