उन्नाव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: अधेड़ की मौत मारपीट से नहीं हार्ट अटैक से हुई

Middle-aged man died of heart attack and not due to assault उन्नाव में अधेड़ की मौत मारपीट से नहीं हार्ट अटैक से हुई है। एएसपी ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर न फैलाई जाए।

2 min read
Mar 15, 2025

Middle-aged man died of heart attack and not due to assault उन्नाव में ऑटो पर जा रहे अधेड़ व्यक्ति की मौत मारपीट से नहीं हार्ट अटैक से हुई है। पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ है। उन्नाव पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो ग्राफी कराते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हृदय गति रुकने की बात निकाल कर सामने आई है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं मिला है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर प्रसारित न करें। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिम नगर का है। ‌

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शरीफ पुत्र अयूब निवासी कासिम नगर थाना सदर कोतवाली कि आज उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई‌। जब वह ऑटो से जा रहा था। शरीफ की मौत के संबंध में पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से था कि रंग से बचने के लिए उसने दौड़ लगाई और गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शुरुआती विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया था कि सविता, मुन्नू, अमरपाल सहित चार पांच अज्ञात होली खेल रहे थे। शरीफ को रंग लगाने का प्रयास किया गया। रंग से बचने के लिए वह भागा। तभी गिरकर उसकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक?

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीफ की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है। पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी और डॉक्टर के पैनल से कराया गया है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का चोट का निशान नहीं पाया गया है और ना ही मारपीट की पुष्टि हुई है। अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है। किसी प्रकार की भ्रामक खबर को प्रसारित न किया जाए। ‌

Also Read
View All

अगली खबर