उन्नाव

दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, 17 यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर

Roadways bus and truck collision उन्नाव में रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठी 17 सवारियां घायल हो गई।

less than 1 minute read
May 18, 2025

उन्नाव में रोडवेज बस और कंटेनर में जबरदस्त टक्कर हो गई।‌ घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घटना के समय बस दिल्ली से उन्नाव होते हुए लखनऊ जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। घटना के बाद दोनों के तरफ का आवागमन बाधित हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कुल 17 बस यात्री घायल हुए हैं। जिनमें से पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास की है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा रोड हादसा हो गया। जिसमें दिल्ली से लखनऊ आ रही रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक हरदोई की तरफ जा रहा था। जबकि बस केंट से मुड़कर लखनऊ की तरफ जा रही थी। सुल्तानपुर गांव के पास आमने-सामने टकरा गई। जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया।

क्या कहती है बांगरमऊ कोतवाली पुलिस?

बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आने जाने का रास्ता ब्लॉक हो गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। एंबुलेंस से 17 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। जिनमें पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Published on:
18 May 2025 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर