Sakshi Maharaj said about Aurangzeb and all symbols of slavery उन्नाव में साक्षी महाराज ने औरंगज़ेब के साथ गुलामी की और भी निशानियां को लेकर बड़ा बयान दिया है। साक्षी महाराज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के कार्यालय में प्रवेश के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
Sakshi Maharaj said about Aurangzeb and all symbols of slavery उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने औरंगजेब मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब ही नहीं गुलामी के जितने भी निशान है। उन सबको समाप्त किया जाएगा। ये लोग अत्याचार और हिंदुस्तान के मान मर्दन को नष्ट करते रहे हैं। साक्षी महाराज बीजेपी से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने अनुराग अवस्थी की जमकर तारीफ की।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साक्षी महाराज ने औरंगज़ेब के साथ अन्य लोगों पर भी बड़ा हमला किया है उन्होंने कहा कि जो लोग देश में अत्याचार करते रहे हैं उन लोगों के प्रतीक चिन्ह को समाप्त किया जाएगा फिर चाहे औरंगजेब हो या फिर कोई और। उन्होंने कहा कि अब देश का युवा जाग गया है। साक्षी महाराज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी का कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव है। आज जिला कार्यालय में उनका पहला दिन है। यही कारण है कि जिला कार्यालय उनके स्वागत में भरा पड़ा है। अनुराग अवस्थी की इच्छा थी कि पार्लियामेंट से जब वापस आएंगे तभी वह कार्यालय में प्रवेश करेंगे। अनुराग अवस्थी में कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष लगाव है। यही कारण है कि पूरा कार्यालय खचाखच भरा है।