उन्नाव

Indiscipline: फेसबुक पर अपनी पीड़ा लिखना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

SP suspended inspector, know reason उन्नाव में एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। जिसका कारण अनुशासनहीनता बताया जाता है। इंस्पेक्टर ने ट्रांसफर के बाद सोशल मीडिया पर अपने अपने मन की बात साझा की थी। इसके पहले उन्हें लाइन हाजिर किया गया था।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

SP suspended inspector, know reason उन्नाव में पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। चर्चा है कि थाना से हटाए जाने के बाद उन्होंने फेसबुक पर अपने मन की बात साझा की। जिसे एसपी ने अनुशासनहीनता माना और उनके खिलाफ यह कार्रवाई की। इसके पहले उन्हें लाइन हाजिर किया गया था। मामला गंगा घाट, सफीपुर थाना से जुड़ा है। निलंबित इंस्पेक्टर अनुराग सिंह गंगा घाट थाना से पहले दही थाना प्रभारी का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बीते 11 अप्रैल को कई थाना प्रभारियों, इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया था। जिसमें कानपुर से सटे गंगा घाट थाना के प्रभारी अनुराग सिंह को सफीपुर कोतवाली प्रभारी बनाकर भेजा गया था। लेकिन अनुराग सिंह ने कार्यभार भी ग्रहण करते इसके पहले ही उन्हें 12 अप्रैल को लाइन हाजिर कर दिया गया। बीते मंगलवार 15 अप्रैल को एसपी ने उन्हें को निलंबित कर दिया। अनुराग सिंह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से चर्चा का विषय बनी है। बताया जाता है कि अनुराग सिंह ने गंगा घाट थाना से हटाए जाने के बाद फेसबुक पर मन की बात में अपनी पीड़ा को पोस्ट किया।

दही थाना प्रभारी भी रह चुके

अनुराग सिंह दही थाना प्रभारी रह चुके हैं। यहीं पर उन्हें इंस्पेक्टर का प्रमोशन मिला था। इसके बाद उन्हें गंगा घाट का थाना प्रभारी बनाया गया। करीब आठ माह के कार्यकाल के बाद उन्हें गंगा घाट से सफीपुर भेजा गया। जिसके बाद वह विवादों में आ गए।

Also Read
View All

अगली खबर