8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: शुक्रवार को सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय बैंकों में रहेगी छुट्टी

Good news, All schools, colleges, government offices and banks closed on Friday फर्रुखाबाद में शुक्रवार को सभी स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों में छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में लगातार तीन दिनों की छुट्टी हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश

Good news, All schools, colleges, government offices and banks closed on Friday फर्रुखाबाद में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय में भी छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम और बैंक यूनियन की अवकाश तालिका में भी शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाएं शनिवार को भी बंद रहती है। इस प्रकार लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल रही है।

यह भी पढ़ें: कानपुर सड़क हादसा अपडेट: उन्नाव में तैनात दो शिक्षिकाओं सहित तीन की मौत, एक शिक्षिका की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आगामी 18 अप्रैल को केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। जिसको लेकर केंद्र और प्रदेश की सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए खास दिन है। जब गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर सैटरडे और ईस्टर मंडे भी मनाया जाएगा।

तीन निर्बंधित अवकाश होंगे

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी अवकाश दिवस सूची के अनुसार ईस्टर सैटरडे और ईस्ट मंडे निर्बंधित अवकाश है। इसके साथ ही 29 अप्रैल को परशुराम जयंती है। इस दिन भी निर्बंधित अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 18 अप्रैल शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। ‌जो अप्रैल महीने की आखिरी सार्वजनिक अवकाश है।