
Kanpur road accident update, Three people including two Unnao teachers died कानपुर में हुए सड़क हादसे में उन्नाव की दो शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रही है। कार चालक की भी मौत हुई है। घटना की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि काफी दुखद घटना हुई है। दो महिला शिक्षिकाओं की मौत हो गई है। जबकि एक का अभी उपचार चल रहा है। उन्होंने मृतक परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। घटना कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ जीटी रोड हाईवे कट की है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सरकारी स्कूल में पढ़ाने आ रही शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा निवासी कल्याणपुर कानपुर, अंजुला मिश्रा निवासी बर्रा कानपुर, रिचा अग्निहोत्री निवासी गोवा गार्डन और कार चालक विशाल द्विवेदी निवासी कल्याणपुर उन्नाव की तरफ आ रहे थे। अभी उनकी कार बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारामऊ दलहन रोड के पास पहुंची थी कि बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर कोहराम मच गया। राहगीरों की मदद से पुलिस घायलों को हैलेट में उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा और अंजुला को मृत घोषित कर दिया।
जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने शिक्षिकाओं और कार चालक की मौत पर संवेदना व्यक्त की। बोले भगवान परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दें। इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ परिवार वालों के साथ है। उन्होंने मदद का आश्वासन दिया। ऋचा अग्निहोत्री का उपचार रामा अस्पताल चल रहा है। मृतक कार चालक के परिजनों के लिए मुआवजा की भी मांग की। अंजुला मिश्रा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर आकांक्षा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय न्यामतपुर में पढ़ाती थी। जबकि ऋचा कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर की शिक्षिका हैं। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत है। बस चालक मौके से फरार हो गया है बिठूर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
15 Apr 2025 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
