उन्नाव

50 लाख रुपए कीमत के चरस के साथ दो गिरफ्तार, बिहार और नेपाल से भी संबंध

Two arrested with hashish worth Rs 50 lakh, also linked to Bihar and Nepal उन्नाव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब दो मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया। पूछताछ और कॉल डिटेल के दौरान बिहार और नेपाल के संपर्क निकाल कर सामने आए। ‌

2 min read
Apr 07, 2025

Two arrested with hashish worth Rs 50 lakh, also linked to Bihar and Nepal उन्नाव में पुलिस ने 50 लाख रुपए की चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5 किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुआ है‌ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक जालौन और दूसरा कानपुर देहात का रहने वाला है। इनके संपर्क बिहार और नेपाल से निकलकर सामने आए हैं। कॉल डिटेल की जांच की गई है। व्हाट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क करते थे। मामले की जांच की जा रही है। बरामदगी आसीवन थाना क्षेत्र में हुई है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आसीवन थाना पुलिस शीर्षकन्हेर तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान अनवर अली पुत्र लड्डन अली निवासी देवपुरा कालपी जालौन और मनोज तिवारी पुत्र स्वर्गीय प्रकाश नारायण तिवारी निवासी रतनिया थाना डेरापुर कानपुर देहात संदिग्ध अवस्था में जाते दिखाई पड़े। पूछताछ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की जानकारी हुई।

क्या कहते हैं एसपी?

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अनवर अली बिहार के रक्सौल से चरस लेकर के आया था। जिसकी सप्लाई वह मनोज तिवारी को करना था। जिन्हें बीच में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉल डिटेल और अकाउंट के विषय में भी जानकारी मिली है। बिहार के रहने वाले राकेश का नाम भी सामने आया है। जो चरस की सप्लाई करता था। राकेश के एक भाई के विषय में भी जानकारी मिली है। जो नेपाल में रहता है। व्हाट्सएप चैट के माध्यम से आपस में संपर्क होता था । सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर