Two inter-district smugglers arrested with charas worth Rs 23 lakh उन्नाव में चरस बेचने वाले दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 4 किलो से ज्यादा चरस बरामद हुआ है। पूछताछ में बाराबंकी और कानपुर का भी नाम सामने आया है।
Two inter-district smugglers arrested with charas worth Rs 23 lakh उन्नाव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान दोनों के पास से 4 किलो से ज्यादा चरस बरामद किया गया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत बाजार में करीब 23 लाख रुपए है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। इनके संपर्क सूत्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दही थाना पुलिस और स्मार्ट टीम अंधेरी पुल के नीचे के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। यहीं पर पुल के नीचे से दो अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनमें रशीद अहमद उर्फ छोटू अहमद पुत्र तजम्मुल उर्फ असरानी निवासी फेस टू काशीराम कॉलोनी चकेरी कानपुर मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद शमी निवासी नाला रोड कंघी मोहाल थाना बजरिया कानपुर शामिल है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि रसीद के खिलाफ कानपुर में आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। जबकि मोहम्मद अली के खिलाफ चमनगंज में दो मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 किलो 630 ग्राम चरस बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत 23 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने जानकारी दी कि वह लोग बाराबंकी से चरस लाकर कानपुर और उन्नाव में बेचते थे। पुलिस उन्नाव और बाराबंकी के सूत्रों को भी तलाश रही है। बाराबंकी और कानपुर में भी तलाश की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में दही थानाध्यक्ष संजीव कुमार, उप निरीक्षक मोहम्मद रफीक, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।