Jhansi News: झांसी के सीपरी बाजार में सोमवार शाम को टीवी के 2 शोरूम में भीषण आग लग गई। अगा में इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर की जिंदा जलकर मौता हो गई है। वहीं, 2 लोग अंदर फंसे हुए हैं।
Jhansi News: झांसी के सीपरी बाजार के रामा बुक डिपो चौराहे पर सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग बगल में स्थित बीआर ट्रेडर्स तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों दुकानें धू-धू कर जलने लगीं। दोनों दुकानों के बाहर जनरेटर सेट रखे हुए थे, जिसमें विस्फोट हो गया।
ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। चारों तरफ धुआं भर गया। दुकान के अंदर मौजूद लोग भागकर बाहर निकल आए। आग लगने के बाद 4 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया। जबकि आग में झुलसने से यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं।
फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 5 घंटे से आग को बुझाने लगी हैं। मौके पर एसएसपी राजेश एस और डीएम रविंद्र कुमार भी पहुंच गए हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। इसी बीच बिल्डिंग के अंदर से गैस का रिसाव शुरू हो गया है। भीषण आग के चलते सेना को भी बुलाया गया है। घायल विनोद कुमार को अंदर से निकालकर अस्पताल भेजा गया है।