वाराणसी

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन और बिरहा दंगल में शामिल होने आज वाराणसी आएंगे अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखियलश यादव सोमवार को वाराणसी आ रहे हैं। यहां वो नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का मुर्दहा बाजार में उद्घाटन करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की भव्य तैयारी की है।

less than 1 minute read
Dec 04, 2023
अखिलेश यादव बोले - भगवान के यहां से नहीं आता निमंत्रण, स्वयं बुलाते हैं

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। अखिलेश यादव यहां तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वो मुर्दहा में समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा बिरहा दंगल भी देखने जाएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की है।

मुर्दहा में होगा नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्क्ड़ ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से वाराणसी सुबह साढ़े दस बैज एक बाद पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा वो सीधे मुर्दहा बाजार पहुंचेंगे जहां नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यहां से वो चोलापुर थानाक्षेत्र के आयर बाजार में बारह दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

रस्ते में जगह-जगह होगा सपा प्रमुख का स्वागत

सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान ने बताया कि वो यहां से भागता स्थित जलसा गार्डन पहुंचेंगे जहां एक वैवाहिक समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद वहां से वापसी में एयरपोर्ट तक जगह-जगह उनका स्वागत कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

Published on:
04 Dec 2023 09:41 am
Also Read
View All

अगली खबर