उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 17 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है। कुछ इलाकों में तो भारी से बहुत भारी बारिश […]
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से लेकर 17 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक राज्य के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है। कुछ इलाकों में तो भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
इनके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और महोबा समेत कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की आशंका है। लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, अमेठी, झांसी, ललितपुर, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई समेत दर्जनों जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है।