यूपी न्यूज

पाकिस्तान में घुसकर भारत की एयर स्ट्राइक, 9 आतंकी ठिकानों पर हमला, योगी ने लिखा- जय हिंद! जय हिंद की सेना!

Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 जगहों पर पर एयर स्ट्राइक किया है। ये वे ठिकाने हैं, जहां से आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी। इस कार्रवाई के कुछ देर बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट किया, "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"

less than 1 minute read
May 07, 2025

भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है। इसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया गया है। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में हुई है। हमले में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 जगहों लोकेशन को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 3 सैनिकों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।

पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए, जो एक "कायरतापूर्ण हमला" है।

सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर

एयर स्ट्राइक के बाद पाक के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित की गई है। स्थानीय प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा है। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर भेज दिया गया है।

एयर स्ट्राइक के बाद योगी का ट्वीट

एयर स्ट्राइक को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट किया, "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को सैलानियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 26 पर्यटक की मौत हो गई थी। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। बाद में इससे मुकर गया था।

Updated on:
07 May 2025 03:40 am
Published on:
07 May 2025 03:35 am
Also Read
View All

अगली खबर