Mahakumbh 2025: प्रयागराज मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यातायात प्रतिबंध रविवार से लागू हो जाएंगे। इसके तहत वाहनों के प्रवेश पर अगले पांच दिनों तक रोक रहेगी। रविवार रात आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी और 15 जनवरी की रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान केवल चिकित्सा व प्रशासनिक वाहन ही क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का रूट डायवर्जन, पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। 11 जनवरी की शाम आठ बजे से 15 जनवरी की शाम आठ बजे तक मेला क्षेत्र में सभी के प्रकार के वाहन प्रतिबंधित होंगे।
अलग-अलग जिलों से आने वाले सात प्रमुख मार्गों पर भी अंतरजनपदीय पार्किंग व्यवस्था रविवार रात से ही लागू कर दी जाएगी। इसके तहत अलग- अलग मार्गों पर भारी व हल्के वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
भारी वाहनों जैसे बस और टैवलर आदि से आने वाले श्रद्धालु शटल बस से हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पार्किंग स्थल तक आएंगे। इसके बाद हल्के वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की तरह ही वह पैदल ही उसी दिशा के निकटतम घाटों पर पहुंचकर स्नान करेंगे। वहीं, मुख्य स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
संगम आने वाले श्रद्धालु जीटी जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम मेला क्षेत्र में प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है।