यूपी न्यूज

मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी के कोटे से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद समेत इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, स्मृति ईरानी का कटा पत्ता

Modi Oath Ceremony 3.O: नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम को प्रधानमंत्री पद की लगातार तीसरी बार शपथ ली। इसके बाद लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह और हरीदीप पुरी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।

less than 1 minute read
Jun 09, 2024

Modi Oath Ceremony 3.O: नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। इसी के साथ जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री बन गए, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसके अलावा यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। वहीं, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में इस बार नहीं शामिल किया गया है।

इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अनुप्रिया पटेल पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।

राजनाथ सिंह बनेंगे गृहमंत्री

बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी के तुरंत बाद राजनाथ सिंह ने शपथ लिया और वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृहमंत्री बनाया गया था। इसी तरह 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के तुरंत बाद अमित शाह ने शपथ लिया था और मोदी 2.0 में शाह को गृहमंत्री बनाया गया था। ऐसे में सियासी गलियारों में बात चल रही है कि राजनाथ सिंह फिर से गृहमंत्री की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, कैबिनेट में कौन- सा मंत्रालय किस नेता को मिलेगा, ये प्रधानमंत्री के ऊपर निर्भर करता है।

Also Read
View All

अगली खबर