सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुना। आइए जानते हैं कि सच क्या है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें PM मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अधिकारियों के साथ वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुन रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मीटिंग रूम में एक बड़ी सी स्क्रीन लगी है। स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज का प्रवचन चल रहा है, जिसे PM मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग ध्यान से सुन रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या यह वीडियो सच है? क्या सच में PM मोदी ने प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुना?
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
PIB फैक्ट चेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि यह वीडियो फर्जी है। PIB फैक्ट चेक ने लिखा, “एक एडिटेड YouTube वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को प्रेमानंद जी महाराज का वीडियो देखते हुए दिखाया जा रहा है, यह फर्जी है।”
वास्तविक वीडियो में क्या है?
वास्तविक वीडियो बालसोर ट्रेन हादसे के बाद हुई समीक्षा बैठक का है। इसमें पीएम मोदी और दूसरे अधिकारियों को एक महिला अधिकारी टीवी पर ओडिशा ट्रेन हादसे की जानकारी दे रही है। आपको बता दें कि 2 जून, 2023 को हुए बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 296 लोगों की मौत हो गई थी।