Rakshabandhan special train: लखनऊ के रास्ते सप्ताह में दो दिन चलेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन। आइये जानते हैं इनका समय...
Rakshabandhan Special Train: उत्तर रेलवे ने रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली से वाराणसी के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ के रास्ते चलेगी, जिससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, और इसी दिन को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से 14 और 18 अगस्त को, जबकि वाराणसी से 15 और 19 अगस्त को यह स्पेशल ट्रेन चलेगी।
04080 दिल्ली-वाराणसी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से प्रस्थान: 14 और 18 अगस्त को रात 21.10 बजे
स्टॉपेज: गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली
लखनऊ आगमन: अगले दिन सुबह 06.35 बजे, 10 मिनट का ठहराव
वाराणसी आगमन: दोपहर 14.30 बजे
वाराणसी से प्रस्थान: 15 और 19 अगस्त को रात 19.45 बजे
लखनऊ आगमन: अगले दिन सुबह 03.20 बजे
दिल्ली आगमन: 13.35 बजे
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि इस स्पेशल ट्रेन में 21 डिब्बे होंगे
.16 स्लीपर कोच
.सेकेंड एसी व थर्ड एसी का कम्पोजिट कोच
.2 जनरल कोच
.2 एसएलआर कोच
यह विशेष सेवा रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।