यूपी न्यूज

जिससे दोस्ती की, उसी ने गहरे पानी में डुबो दिया! रुला देगी 15 साल की अल्तमश की कहानी

एक माह पहले पानी में डूबने से बालक की मौत के मामले में उभांव पुलिस ने डीआईजी के निर्देश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

less than 1 minute read
May 12, 2025
प्रतिकात्मक तष्वीर

डीआईजी को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक के पिता वार्ड नम्बर 13 (जहीरगंज)निवासी शोएब अहमद ने आरोप लगाया कि उसके मोहल्ले का ही साहब हुसैन एक वर्ष पहले मेरी गाड़ी का ड्राइवर था। उसे 15 हजार प्रति माह देते थे। शोएब के अनुसार एक दिन साहब हुसैन ने घर पर आकर एडवांस के रूप में कुछ पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर उसने मुझे भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी दी।

साजिश के तहत बेटे से कराई दोस्ती

डीआईजी को लिखे पत्र में पिता ने कहा है कि साजिश के तहत साहब हुसैन ने अपने बेटे तौहीद से हमारे बेटे 15 वर्षीय अल्तमश की एक माह पहले ही दोस्ती करायी। छह अप्रैल की शाम तौहीद मेरे बेटे अल्तमस को घर से लेकर गया। इस दौरान मोहल्ले के तीन लड़कों के साथ मेरा बेटा बगल की पोखरी में नहाने चला गया।

3 लड़कों ने गहरे पानी में दोस्त को धकेला

आरोप लगाया कि नहाते समय ही तीनों लड़कों ने गहरे पानी की ओर अल्तमश को धकेल दिया, जिससे वह पानी में डूब गया। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

पोखरी के पास पड़ा मिला बेटे का चप्‍पल

मोहल्ले के लोग उसे ढूंढते हुए पोखरी के पास पहुंचे तो वहां एक चप्पल पड़ा हुआ था।सूचना पाते ही चौकी प्रभारी बीबी सिंह मौके पर पहुंचे। वे खुद पोखरी में कूद पड़े और अल्तमश को मृत अवस्था में पोखरी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मुकदमा दर्ज करने को लेकर उभांव पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर मृतक के पिता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई थी।

Published on:
12 May 2025 08:35 am
Also Read
View All

अगली खबर