यूपी न्यूज

बिजनौर में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही से लोगों में भय का माहौल, क्षेत्र में बढ़ाई गई सतर्कता

Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।

less than 1 minute read
May 12, 2025
बिजनौर में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही से लोगों में भय का माहौल..

Leopards Bijnor News: बिजनौर जिले में तेंदुओं की लगातार आवाजाही से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बन गया है। पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग स्थानों पर दो तेंदुए देखे गए। वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तेंदुओं को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही के मद्देनजर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने अपील की है कि लोग रात के समय अकेले बाहर न निकलें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, और वन्यजीवों की निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इस समय स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर