प्रयागराज

नारकोटिक्स विभाग भी चौका अफीम की खेती देखकर , एसटीएफ ने की छापेमारी ,एक गिरफ्तार

सरसों के खेत के बीच हो रही थी अफीम की खेती

2 min read
नारकोटिक्स विभाग भी चौका अफीम की खेती देखकर , एसटीएफ ने की छापेमारी ,एक गिरफ्तार

प्रयागराज | जिले के सोरांव थाना अंतर्गत एसटीएफ ने छापेमारी करके अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सरसों के खेत के बीच में चोरी से अफीम की खेती की थी प्रशासनिक अधिकारियों और नोट नारकोटिक्स विभाग की जांच के बाद अवैध खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है ।आरोपी युवक के खिलाफ सोरांव थाने में एसटीएफ ने एफआइआर दर्ज कराई है।

दरअसल एसटीएफ को सोरांव थाना अंतर्गत एक युवक द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना दी गई थी । एसटीएफ प्रभारी नीरज पांडे के मुताबिक इंस्पेक्टर अतुल को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के मलाक प्रयागी गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही है एसटीएफ ने इसकी सूचना लखनऊ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सुचना देकर बुलाया था। एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की । जहां पर खेती करने वाले मान सिंह पटेल को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 42 वर्ग फीट में अफीम की खेती हो रही थी। एसटीएफ की मानें तो सरसों के खेतों के बीच में या खेती की जा रही थी और सरसों के फूलों की आड़ में इसे पहचाना नहीं जा रहा था। जिसका फायदा उठाकर आरोपी मान सिंह पटेल अफीम का कर रहा था।

एसटीएफ के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी गाजीपुर ,बरेली और बदायूं में किसान लाइसेंस लेकर अफीम की खेती करते हैं एसटीएफ के मुताबिक अफीम का दो पौधा कोई भी व्यक्ति लगा सकता है। लेकिन उससे अधिक पौधा लगाना अवैध माना जाता है । अफीम की खेती करने के लिए नारकोटिक्स विभाग से लाइसेंस लेना पड़ता है। बताया जा रहा है कि अफीम का फूल पत्ते ही मानसिंह स्मैक का धंधा करने वाले लोगों के संपर्क में आता है उसे बेच देता है। जिससे स्मैक हीरोइन बनाई जाती है।

Published on:
11 Mar 2020 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर