वास्तु टिप्स

घर में वास्तु दोष का कैंसर से भी है कनेक्शन? जानिए वास्तु एक्सपर्ट का क्या है कहना

Vastu Dosh For Health Problems : वास्तु शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इससे घर के लोगों को कई परेशानियों, बीमारियों से जूझना पड़ता है। लेकिन क्या घर में वास्तु दोष का कैंसर से कनेक्शन भी है, आइए अजमेर की वास्तुविद नीतिका शर्मा से जानते हैं (Vastu Defects Nivaran)...

4 min read
Apr 22, 2025
vastu dosh for health problems: वास्तु दोष फॉर हेल्थ

Vastu Dosh For Health Problems : ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार वर्तमान में बन रहे घरों की बनावट पुराने जमाने की तरह आयताकार न होकर अनियमित आकार की देखने में मिलती है। इसके तरत घर का कोई कोना दबा होता है तो कोई कोना बाहर निकला होता है। घर का कोई भाग ऊंचा तो कोई भाग नीचा रह जाता है।

ऐसे इरेग्युलर बनावट के कारण घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के बीच असंतुलन पैदा हो जाता है। इसी कारण घर में रहने वाले लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कैंसर रोग आदि भी हो सकता है। इससे बचने के लिए घर का निर्माण वास्तु अनुरूप (Vastu Dosh Nivaran ) किया जाना जरूरी है। आइये जानते हैं क्या घर में वास्तु दोष का कैंसर से भी कनेक्शन है?

ये भी पढ़ें

Ram Navami Special : एक हमारे भगवान राम जो दुनिया भर में छाए, 7 करोड़ लोगों ने अपने नाम में ‘राम’ बसाए


घर के इस कोने को बंद करने से फेफड़े पर हो सकता है बुरा असर

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि घर की उत्तर पूर्व दिशा को कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए। इसका फेफड़े पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके कारण सीने के किसी भी हिस्से में कैंसर होने की आशंका होती है।


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्वी दिशा की ऊंचाई कम करने से नसों और गर्दन में कैंसर की आशंका रहती है। इसके अलावा घर की पश्चिमी दिशा दबी हुई नहीं होनी चाहिए।


घर के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा के नीची होने पर ब्रेन कैंसर होने का खतरा रहता हैं। अगर घर की उत्तर दिशा सही और साफ नहीं होगी तो सीने में कैंसर होने की आशंका है। यूट्स का कैंसर उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण दिशा दोषपूर्ण होने पर होता हैं।

कैंसर रोग और घर के वास्तु का संबंध

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा के अनुसार आजकल के घरों की डिजाइन पहले के आयताकार की जगह बेढंगी होती है। इसमें घरों का कोई कोना दबा होता है या फिर बाहर निकला होता है, घर का कोई भाग ऊंचा तो कोई भाग नीचा रह जाता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार इस तरह की बनावट घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के बीच असंतुलन पैदा करता है। इसी कारण घर में रहने वाले लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, कैंसर तक होने की आशंका रहती है।

घर के वास्तु का कैंसर रोग से संबंध

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को कैंसर होते हैं उनके घर में कम से कम दो वास्तु दोष जरूर होते हैं। इनमें एक वास्तुदोष ईशान कोण वाले भाग में जरूर होता है, जैसे- घर का ईशान कोण गोल होना, कटा हुआ होना, दबा हुआ होना या जरुरत से ज्यादा ईशान कोण का बढ़ा हुआ होना या घर की अन्य दिशाओं की तुलना में ईशान कोण का ऊंचा होना।

शरीर के किस भाग में कैंसर होगा यह निर्भर करता है घर के दूसरे वास्तुदोष पर जो कि, घर के दक्षिण पश्चिम दिशा या आग्नेय, वायव्य और नैऋत्य कोण में कहीं होता है।

ब्रेस्ट और गर्भाशय कैंसर

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि पूर्व आग्नेय भाग में भूमिगत पानी का स्रोत जैसे टंकी, बोर, कुंआ इत्यादि का होना या नीचा होना वास्तु दोष का कारण बन सकता है। महिलाओं को गर्भाशय का कैंसर तब होता है जबकि घर के दक्षिण या दक्षिण नैऋत्य में भूमिगत पानी का स्रोत हो। इसके अलावा दक्षिण या दक्षिण नैऋत्य का भाग किसी भी प्रकार से नीचा या बढ़ा हुआ होता है।

सिर, गले व मुंह का कैंसर

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि आवश्यकता से अधिक ऊंचा और बढ़ा हुआ ईशान कोण होना एवं पश्चिम दिशा का किसी भी प्रकार से अधिक नीचा होना।

आंत का कैंसर

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि पश्चिम नैऋत्य में भूमिगत पानी का स्रोत होना या किसी भी प्रकार से नीचा या बढ़ा हुआ होना आंत में कैंसर का कारण माना जाता है।

ब्लड कैंसर


वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि नैऋत्य में भूमिगत पानी का स्रोत होना, नैऋत्य बहुत नीचा होना या बढ़ा हुआ होना, साथ ही अन्य दिशाएं ईशान कोण की तुलना में नीचा होना और अन्य दिशाओं की तुलना में ईशान कोण ऊंचा होने वास्तु शास्त्र के अनुसार ब्लड कैंसर का कारण माना जाता है।


ब्रेन कैंसर

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि वायव्य, उत्तर, ईशान व पूर्व दिशा का ऊंचा होना और आग्नेय, दक्षिण, नैऋत्य, पश्चिम में भूमिगत पानी का स्रोत होना या नीचा होना या फिर बढ़ा हुआ होना ब्रेन कैंसर की आशंका को बढ़ाता है।

कैंसर रोग में ग्रहों की होती है भूमिका

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि कैंसर रोग को कुंडली से समझने में कर्क राशि, चंद्र और मंगल इन सभी की भूमिका अहम होती हैं। हमारे शरीर में कैंसर के सभी प्रकार के होने की आशंका रहती है जैसे कैंसर, महिलाओं में स्तन कैंसर, ल्यूकेमिया, फेफड़े का कैंसर और महिलाओं में गर्भाशय का कैंसर, पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर।

कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले वस्तु दोष से बचने के उपाय (Measures to avoid Vastu defects)

वास्तु विशेषज्ञ नीतिका शर्मा के अनुसार कुछ आसान उपाय कैंसर से बचने में मददगार बन सकते हैं आइये जानते हैं कैंसर के खतरे के उपाय ..

1. कच्ची हल्दी का सेवन करना चाहिए और मसूर की दाल दान करना चाहिए।

2. बिच्छू बूटी काले कपड़े में सिलकर सिरहाने रखें, चांदी के बर्तन खाने पीने में प्रयोग करें।

3. मिट्टी की कुंजी में तेल भरकर नदी की रेत में दबाएं, आठ मुखी और नौ मुखी रुद्राक्ष लग्नेश के रत्न के साथ गले में पहने।

4. यदि घर में कोई पहले से ही कैंसर का मरीज हो तो मेरी यह सलाह है कि मरीज का योग्य डॉक्टर से उचित इलाज करवाते रहें। इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें लेकिन साथ ही किसी योग्य वास्तु कन्सलटेन्ट को बुलाकर अपने घर को अवश्य दिखलाएं ताकि घर में जो वास्तुदोष हैं उन्हें दूर कर दोषों से उत्पन्न होने वाली नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सके।


वास्तुदोष दूर होने से मरीज पर दवाइयां अपना अच्छा प्रभाव देने लगती हैं। अतः जिन घरों में कैंसर के मरीज हैं उन्हें अपने घर के वास्तुदोषों को अवश्य दूर कराना चाहिए ताकि मरीज अपना शेष जीवन आराम से व्यतीत कर सकें और कहीं इन्हीं वास्तुदोषों के कारण भविष्य में घर का कोई अन्य सदस्य कैंसर का शिकार न बने।

    ये भी पढ़ें

    राम के नाम की महिमा अपरंपार, यह है महामंत्र

    Updated on:
    22 Apr 2025 08:57 pm
    Published on:
    22 Apr 2025 08:56 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर