वाराणसी में सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा,छात्रा गंगा में गिरी तो बचाने के लिए कूद पड़े दो छात्र।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सेल्फी ने तीन लोगों की जान ले ली। घाट पर सेल्फी लेने के दौरान तीन स्टूडेंट्स गंगा में डूब गए। एक छात्र की लाश मिल गई है वहीं दो की तलाश की जा रही है। । ये घटना रात के 1:30 बजे की है। छात्र पटना के रहने वाले हैं। तीनों छात्र पटना घूमने के लिए आए थे। सेल्फी लेते वक्त लड़की गंगा में गिर गई। लड़की को बचाने के लिए दोनों लड़के भी नदी में कूद गए।
डूबने वालों छात्रों में वैभव सिंह (21) निवासी चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर में LLB फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। दूसरा ऋषि सिंह (21) निवासी चांदमारी मोहल्ला मोतिहारी पटना, जो पटना के एमएस कॉलेज में BA थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। तीसरी सोना सिंह उर्फ निधि (19) निवासी रक्सौल बकसौरा, मोतिहारी पटना की है, जो पटना में फिजियोथेरेपी का कोर्स कर रही है, सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है।
हादसे की सूचना पर ACP धनंजय मिश्र और थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र पहुंचे। जल पुलिस और गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया। सुबह वैभव सिंह का शव गंगा से बरामद किया गया। ऋषि और निधि की तलाश की जा रही है, NDRF भी रेस्क्यू में लगी है।