Mahashivratri 2025: वाराणसी में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर महाशिवरात्रि पर 48 घंटे के लिए खुला रहेगा। इस दौरान बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Baba Vishwanath Temple: महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का दरबार भक्तों के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। वर्ष में यह एकमात्र अवसर होता है, जब बाबा का दरबार लगातार 48 घंटों के लिए खुला रहता है।
इस साल 18 लाख से अधिक भक्तों के बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का अनुमान है। इसके साथ ही 26 फरवरी की मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक श्रद्धालु शिव-शक्ति के परिणय का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। गौरतलब है कि शिव-शक्ति के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि पर काशी उत्सव में डूब जाती है।
26 फरवरी की मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा। 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर ‘श्रीकाशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट’ एवं ‘श्रीकाशी विश्वनाथ धाम’ नाम के चैनल पर देखा जा सकता है। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर करीब 10 लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए थे।
महाशिवरात्रि पर पांच अखाड़े एक साथ विश्वनाथ दरबार में दर्शन करेंगे। एक साथ इनकी पेशवाई भी निकलेगी। दो आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में राजसी यात्रा हनुमान घाट एवं शिवाला से निकालेगी। इस बार ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भी शामिल होंगे।
महाशिवरात्रि पर श्री शंभू पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आवाहन, अग्नि, निरंजनी एवं अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर बाबा दरबार में दर्शन करेंगे। इसके पहले निरंजनी और अटल अखाड़े एक साथ पेशवाई निकालकर दर्शन करते थे।