20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशी विश्वनाथ मंदिर में टूटा रिकॉर्ड, महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों ने किए दर्शन, चढ़ावा जानकर रह जाएंगे हैरान

Kashi Vishwanath Donation Record: महाकुंभ की वजह से काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं जिसमें सिर्फ फरवरी में ही 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। भक्तों की अटूट आस्था चढ़ावे में भी दिख रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 85?

Kashi Vishwanath Donation Record: प्रयागराज महाकुंभ का प्रभाव वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ धाम में भी देखने को मिल रहा है। काशी में भी अब श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, जहां 1 करोड़ 55 लाख से अधिक भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं। खास बात यह है कि सिर्फ फरवरी माह में ही 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं। यह संख्या पिछले साल सावन महीने में दर्ज किए गए रिकॉर्ड 1 करोड़ 6 लाख श्रद्धालुओं से भी अधिक है, जिससे काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की अपार श्रद्धा और भक्ति का भव्य नज़ारा देखने को मिल रहा है।

भीड़ के साथ चढ़ावे का नया रिकॉर्ड भी दर्ज
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के साथ चढ़ावे का नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार महाकुंभ में अब 7 से 8 करोड़ का नगद चढ़ावा चढ़ाया गया है। बता दें कि यह धनराशि न केवल मंदिर संचालन बल्कि समाज कल्याण कार्यों में भी उपयोग की जाएगी।

प्रतिदिन 6 से 8 लाख काशी विश्वनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं की भीड़ और चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड अब टूट चुके है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। और महाकुंभ पलट प्रवाह के तहत श्रद्धालुओं के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। प्रतिदिन 6 से 8 लाख भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस महाकुंभ ने न केवल भक्तों की संख्या के लिहाज से इतिहास रचा है बल्कि चढ़ावे में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है।