वाराणसी

पूर्व सांसद रमाकांत यादव को एक साल की सजा, 3800 रुपये का लगा जुर्माना

आजमगढ़ जिले में दीदारगंज थाने के सामने चक्का जाम कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में अदालत ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव को सजा सुनाई है।

less than 1 minute read
Sep 15, 2025
रमाकांत यादव

आजमगढ़ के एमपी-एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अनुपम कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक रमाकांत यादव को एक साल का सश्रम कारावास और 3,800 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जैसे ही यह खबर बाहर आई, इलाके में इसकी चर्चा तेज हो गई।

क्या है पूरा मामला?

अभियोजन अधिकारी विपिन चंद्र भास्कर के मुताबिक, यह मामला 6 अप्रैल 2006 का है। उस दिन सुबह करीब 7 बजे रमाकांत यादव करीब 250 समर्थकों के साथ दीदारगंज थाने पहुंचे थे। वे थाना प्रभारी मधुप कुमार सिंह पर अपने एक समर्थक को छोड़ने का दबाव बना रहे थे। जब थानाध्यक्ष ने उनकी मांग नहीं मानी, तो रमाकांत यादव ने समर्थकों के साथ मिलकर दीदारगंज-खेता सराय मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इस वजह से सरकारी कामकाज में काफी बाधा उत्पन्न हुई।

Published on:
15 Sept 2025 08:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर