Kashi Vishwanath Temple: देव दीपावली के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन नहीं होंगे। अब ऑनलाइन सुविधा 17 नवंबर से शुरू होगी।
Kashi Vishwanath Temple: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ दर्शन में ऑनलाइन दर्शन और ऑनलाइन आरती टिकट की बुकिंग बंद हो गई है। यह फैसला मंदिर प्रशासन की तरफ से लिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि 14 से 16 नवंबर तक दर्शन और आरती टिकट के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम शंभु शरण ने बताया, "देव दीपावली के मौके पर काशी के बाबा विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी। ऐसे में सुगम दर्शन, चारों पहर की आरती, वर्चुअल और ऑफलाइन रुद्राभिषेक, कथा सन्यासी भोजन, सभी प्रकार की पूजा, श्रृंगार और किसी भी प्रकार का अनुष्ठान ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकेगा। दरअसल, 14 से लेकर 16 नवंबर तक सारी टिकट फुल हो चुकी है।"
एसडीएम शंभू शरण ने बताया, "अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन बुक किए टिकटों को कैंसिल करता है तो वह स्लॉट ऑफलाइन बुक किए जाएंगे। इस साल काशी की देव दीपावली में करीब 2 लाख लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।"
15 नवंबर को काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर लाखों करोड़ों की संख्या में लोग जुटेंगे। इस बार काशी में देव दीपावली के मौके पर करीब 25 लाख दिए जलाए जाएंगे। ऐसे में जो लोग काशी नहीं जा पाए हैं, वे इस अलौकिक नजारे का दृश्य घर बैठे देख सकते हैं। गंगा सेवा निधि की ओर से पहली बार देव दीपावली वेबसाइट gangasevanidhi.in पर दिखाई जाएगी और वेबसाइट का शुभारंभ 15 नवंबर को ही होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से इसके साक्षी बनेंगे।