Railway news: कानपुर के पास रेलवे लाइन पर सिलेंडर रखे जाने की घटना के बाद वाराणसी मंडल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा लगातार जांच और निरीक्षण किया जा रहा है।
Railway news: कानपुर के पास रेलवे लाइन पर सिलेंडर रखे जाने की घटना के बाद वाराणसी मंडल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में वाराणसी जंक्शन समेत, सिटी स्टेशन, काशी स्टेशन, बनारस स्टेशन व पीडीडीयू स्टेशन पर जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जीआरपी ने स्टेशन पर यात्रियों की जांच पड़ताल की। उनके सामान आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों से गहन पूछताछ की।
प्लेटफार्म से लेकर ट्रैक तक निगरानी
Railway news: जीआरपी ने सोमवार को गश्त के दौरान रेलवे ट्रैक से लेकर प्लेटफार्म तक निगरानी की। ट्रेन की बोगियां भी खंगाल डाली। स्टेशन पर यात्रियों से अपील की गई कि कोई भी व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।