वाराणसी

वाराणसी में सनसनीखेज घटना…छात्रा का ढाबे के कमरे में मिला खून से लथपथ शव, गला रेत कर बॉय फ्रेंड है फरार

वाराणसी में बुधवार को एक ढाबे के कमरे में छात्रा की हत्या कर युवक फरार हो गया। ढाबा मालिक ने बताया कि युवक और छात्रा दोनों ढाबे में आए थे और कमरा बुक किए।

2 min read
Jul 03, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, वाराणसी में छात्रा की हत्या कर युवक फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस

बुधवार को वाराणसी में एक सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया, हत्या एक कॉलेज गोइंग युवती की हुई जो कि घर से कालेज के लिए निकली थी। यहां रूपापुर में नेशनल हाईवे के किनारे विधान बसेरा ढाबा के एक कमरे में छात्रा अलका बिंद की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शव के समीप ही खून से सना चाकू पड़ा था। जांच में पता चला कि युवती को कमरे में लेकर आने वाला युवक उसका मोबाइल लेकर लापता है।

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, हत्यारोपी की पहचान में जुटी

हत्या की सूचना ढाबा संचालक ने पुलिस को दी, मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ढाबे के सीसी कैमरों की फुटेज और युवती की दोस्तों से पूछताछ कर पुलिस युवक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए ढाबा के तीन स्टाफ को हिरासत में लिया है।

कॉलेज में एग्जाम की बात कह घर से निकली था छात्रा

जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव निवासी किसान चंद्रशेखर बिंद के दो पुत्रों और एक पुत्री में अलका सबसे बड़ी थी। चंद्रशेखर ने बताया कि एमएससी प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली अलका सुबह नौ बजे खोचवा स्थित एक पीजी कॉलेज में पेपर देने की बात कह कर निकली थी। दोपहर 12 बजे के बाद अलका घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया।उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

काफी देर तक न आने पर पिता ने थाने पर दी सूचना, ढाबे पर मिली छात्रा की लाश

जब फोन नहीं उठा तो पिता खोचवा स्थित कॉलेज जाकर पूछा तो पता लगा कि अलका की कोई परीक्षा नहीं थी। यह सुनते ही पिता सकते में आ गए। उन्होंने मिर्जामुराद थाने जाकर पुलिस को अलका के लापता होने की सूचना दी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रूपापुर स्थित विधान बसेरा ढाबा के एक कमरे में एक युवती का शव मिला है। पुलिस के साथ चंद्रशेखर भी ढाबे पर गए। उन्होंने शव देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। शव उनकी बेटी अलका का ही था।

छात्रा की हत्या कर युवक फरार, कमरे में खून से लथपथ मृत पड़ी मिली छात्रा

पुलिस ने ढाबा संचालक प्रगति नारायण सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक युवक सुबह लगभग 9 बजे ऑटो से आया था। उसके कुछ देर बाद एक युवती भी ऑटो से आई। दोनों ढाबा के पीछे स्थित कमरे में गए और दोपहर बाद तक थे। युवक कमरे से कब निकला, इसका किसी को पता नहीं लगा। शाम लगभग चार बजे कमरा खाली समझ कर स्टाफ सफाई करने गया तो उसने देखा कि एक युवती खून से लथपथ पड़ी थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

आईडी प्रूफ के बगैर दिया था कमरा, होगी कार्रवाई

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ढाबा संचालक ने आईडी प्रूफ लिए बगैर युवक और युवती को कमरा दिया था। ढाबा संचालक किराये पर कमरा कैसे दे रहा था, इसकी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही बगैर आईडी प्रूफ के कमरा देने के आरोप में ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Published on:
03 Jul 2025 01:00 am
Also Read
View All

अगली खबर