वाराणसी

पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर भाग रहे बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कारवाई में दोनों घायल

डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़ागांव थानाक्षेत्र में 9 मार्च को सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में एसओजी प्रभारी SOG और बड़ागांव पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई थी।

2 min read
Apr 06, 2025

रविवार की सुबह वाराणसी के बड़गांव अहरक थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। एनकाउंटर के बीच ही दो बदमाशों को पुलिस ने काबू में कर लिया। मुठभेड़ की सूचना पाते ही मौके पर डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती जोन सहित अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। अफसरों की मौजूदगी में मुठभेड़ में घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

9 मार्च को सर्राफा कारोबारियों को गोली मार किए थे लूटपाट

मुठभेड़ के बाबत जानकारी देते हुए डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में 09 मार्च को सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मारकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस मामले में एसओजी प्रभारी और बड़ागांव पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान रविवार तड़के पुलिस टीम को सूचना मिली की अहरक गांव में बड़ी वारदात करने के लिए कुछ बदमाश आने वाले हैं।

बाइक सवार बदमाशों ने घिरने पर शुरू की फायरिंग

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही में पूरबपुर पोखरे के पास घेराबंदी कर ली। डीसीपी गोमती जोन के अनुसार सातो महुआ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक घुमाकर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्रवाही में बाइक सवार बदमाशों को गोली लगी, पुलिस टीम ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया।

पुलिस टीम ने तमंचा और बाइक की बरामद

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना नाम घोघवा रामपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर निवासी विकास यादव और चौबेपुर वाराणसी निवासी गोलू उर्फ आशीष बताया। पुलिस टीम ने दोनों के पास से तमंचा और बाइक बरामद कर लिया। डीसीपी ने बताया कि इन्ही बदमाशों ने अहरक गांव में एक सर्राफा व्यापारी पिता-पुत्र को गोली मार कर लूटपाट की थी। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल तीसरे बदमाश को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Updated on:
06 Apr 2025 10:33 pm
Published on:
06 Apr 2025 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर