UP Rain: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 3 अप्रैल को बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के दक्षिणी इलाकों में तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी प्रभावों के कारण हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और आगरा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और मिर्जापुर में भी बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, यह बारिश पूरे राज्य में नहीं होगी बल्कि कुछ सीमित क्षेत्रों तक ही रहेगी।
मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से खुले इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है। किसानों को भी अपनी फसल सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।
आपको बता दें कि बारिश के इस अनुमान के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, यह मौसमी बदलाव ज्यादा लंबे समय तक टिकने की संभावना नहीं है।