वाराणसी

UP Rains: यूपी में तूफान ‘दाना’ ने किया प्रवेश, इन 12 जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD अपडेट

UP Rains: चक्रवाती तूफान दाना उत्तर प्रदेश में एंट्री कर चुका है। इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे में कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 30 अक्टूबर तक मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी की है।

less than 1 minute read
Oct 25, 2024

UP Rains: चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत 6 राज्य अलर्ट मोड पर हैं। इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। तूफान दाना की वजह से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर आ सकता है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हुई। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या अनुमान जताया है। 

30 अक्टूबर तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर यूपी के दक्षिण पूर्वी के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 25 अक्टूबर को यूपी के दक्षिण पूर्वी हिस्से के जिलों में बारिश पड़ सकती हैं। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।

आज इन जिलों में हल्की बारिश के आसार

25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

अधिकतम तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 24 अक्टूबर से प्रदेश में चक्रवाती तूफान दाना का असर दिखने लगेगा। इस कारण यूपी के पूर्वी हिस्से में नमी युक्त हवा चलेंगी, जिससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट होगी। इस चक्रवात का मुख्य असर वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया समेत पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में दिख सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर