
OP Rajbhar: सुभासपा प्रमुख और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा वाले हमसे परेशान हैं। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और चुनाव लड़ने वालों में बेचैनी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह बेचैनी बिहार से लेकर दिल्ली तक है। तरारी और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव में हम और भाजपा आमने-सामने हैं। भाजपा वालों ने हमसे कहा कि आपसे तो गठबंधन है तो हमने साफ कर दिया कि गठबंधन केवल यूपी में है। राजभर ने यह बातें गुरुवार को रवींद्रालय में आयोजित पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि एक मंत्री के रूप में मैं सब पर भारी हूं। अभी मुख्यमंत्री के साथ अपने विभाग के 1526 ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटकर आ रहा हूं। राजभर बोले कि हम जीरो पॉवर्टी योजना लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री से उसे स्वीकृत करा लिया है, अब उसे गांवों तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि लोग हमसे जुड़ना चाहते हैं लेकिन हमारे नेता गांवों में नहीं जा रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि अब जिस जिले में भी कार्यक्रम होगा, वहां प्रदेश या जिले के नेता यदि गांवों में चौपाल नहीं लगाएंगे तो उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजभर गांवों में मेहनत करते हुए यहां तक पहुंचा है। बोले बिच्छू छोटा होता है, मगर जब डंक मारता है तो ऊंट की भी हालत खराब कर देता है।
Published on:
25 Oct 2024 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
