वाराणसी

Vacancy for Health Workers: इजराइल में निकली स्वास्थ्य कर्मियों की वैकेंसी, 1500 से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन

Vacancy for Health Workers: इजराइल में स्वास्थ्य कर्मी की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है। भारत से इजरायल ने 5 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है।

less than 1 minute read
Oct 27, 2024

Vacancy for Health Workers: इजराइल में जारी युद्ध के चलते वहां स्वास्थ्य कर्मी की नौकरी के लिए देशभर से 1500 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। वाराणसी के करौंदी के आईटीआई परिसर में स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अब तक 700 आवेदकों का सत्यापन किया जा चुका है। इच्छुक युवा इस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इजरायल ने 5000 स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की

सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक इजरायल ने भारत से पांच हजार स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की है। इनमें 4500 वैकेंसी महिलाओं और 500 पुरुषों के लिए है। सभी आवेदनकर्ताओं को करौंदी स्थित स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर पर पहुंच कर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराना होगा। यहां जांच पूरी होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद युवाओं का अलग अलग बैच बनाकर नोएडा में तीन माह की ट्रेनिंग होगी।

एएनएम और जीएनएम डिग्री धारक को मौका

इजरायल से जो वैकेंसी आई है, उनमें वो लोग भी अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास एएनएम और जीएनएम की डिग्री है। इसके साथ ही, इस वैकेंसी में सिर्फ वो लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास पहले से काम करने का अनुभव है।

Also Read
View All

अगली खबर