Vande Bharat Express: वाराणसी से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही इस रूट पर सबसे ज्यादा 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा। जिसकी शुरुआत इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी।
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे इस महीने से 20 कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस यानि विश्व के सबसे लंबे ट्रेन सेट का परिचालन शुरू करने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर को की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी शुरुआत करेंगे। वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बीच कोच वाले नए रेट के प्रचलन से यात्री क्षमता बढ़ेगी और इस रूट पर अब ज्यादा यात्री वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे।
ताकनिकी परिक्षण में मिली सफलता (Vande Bharat Express)
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में वनडे भारत एक्सप्रेस के बीच कोच वाले चार ट्रेन सेट बनवाए हैं। जिसमें से एक ट्रेन सेट नई दिल्ली - वाराणसी मार्ग पर चलने वाले 16 कोच वाले रैक की जगह चलाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार 20 कोच वाले रैक को तकनीकी प्रशिक्षण में सफलता मिली है। यह अपनी निर्धारित पर ही दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी तय कर लेगी।
10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस (vande bharat express) ट्रेन की जो सेवाएं शुरू हो रही है उनमें यूपी के आगरा छावनी-बनारस, बैद्यनाथ धाम-वाराणसी भी शामिल हैं।