वाराणसी

Varanasi News: वाराणसी प्रयागराज मार्ग पर भीषण हादसा, बीएसएफ जवान सहित तीन की मौत, मचा कोहराम

ठटरा गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीएसएफ जवान समेत तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सर्विस मार्ग पर बने अंडरपास के पास एक ट्रक से टकरा गई।

2 min read
Jun 15, 2025
वाराणसी समाचार Pic-parika

Accident news: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीएसएफ जवान समेत तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार सर्विस मार्ग पर बने अंडरपास के पास एक ट्रक से टकरा गई।

हादसा मां शारदा मंदिर पॉइंट के पास हुआ। टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए लगभग 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही और कई बार पलटते हुए एक दुकान के सामने जाकर रुकी। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में फंसे युवकों की चीख-पुकार सुन पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल कछवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

घटनास्थल पर ही बीएसएफ जवान की मौत

प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी अमन यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। अमन बीएसएफ में तैनात था और इन दिनों दिल्ली में पोस्टेड था। वह वाराणसी में परीक्षा देने जा रहा था।

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान झूंसी निवासी अफजल (24) की भी मौत हो गई। वहीं, मिर्जापुर जिला अस्पताल में झूंसी निवासी अरबाज (27) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अरबाज और अफजल आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

एक की हालत गंभीर

हादसे में झूंसी निवासी विनय यादव (24) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक पास लेने की कोशिश में ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक और चालक की तलाश कर रही है।

हादसे के बाद सर्विस मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटाकर पुनः सुचारु कराया।

Also Read
View All

अगली खबर