वाराणसी

Varanasi News : पुलिस कमिश्नर का जाम पर बड़ा एक्शन, एक ही साथ 22 पुलिसकर्मी हटाए गए

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर को जाम मुक्त करने का अभियान चला रखा है। कैंट स्टेशन और रोडवेज चौकी के सामने किसी भी सूरत में जाम न लगे इसको लेकर वह लगातार कैंट रोडवेज के सामने से लेकर इंग्लिशिया लाइन तिराहा तक अक्सर पैदल निरीक्षण करते रहते हैं। पुलिस आयुक्त को लगातार सक्रियता के बावजूद रोडवेज चौकी के पुलिस कर्मियों के स्तर से जाम की समस्या के प्रति लापरवाही बरती जा रही थी। इसे देखते हुए कैंट रोडवेज चौकी के सभी 22 सिपाहियों को हटा कर उनकी जगह नए सिपाही तैनात किए गए हैं।

less than 1 minute read
Oct 07, 2024

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शहर में लग रहे जाम को लेकर सख्त हैं। बीते दिनों खुद सड़क पर जाम हटाते दिखे मोहित अग्रवाल ने कैंट रोडवेज से लेकर रेलवे स्टेशन के सामने तक जाम हटा पाने में फेल 22 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग चौकी और थानों से संबद्ध कर दिया। ये सभी सिगरा थाने की रोडवेज चौकी पर तैनात थे। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कमिश्नर ने उनके स्थान पर नए पुलिकर्मियों की तैनाती कर दी है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में रोडवेज से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन, इंग्लिशिया लाइन तक जाम न लगे और डग्गामार वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाए।

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर भी लापरवाह बने रहे पुलिसकर्मी

लापरवाही पर सिगरा थाने की रोडवेज चौकी पर तैनात 22 पुलिसकर्मियों को सीपी मोहित अग्रवाल ने थाना सिगरा की लल्लापुरा, सोनिया, नगर निगम और काशी विद्यापीठ चौकियों पर ट्रांसफर कर दिया। यह कार्रवाई रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक लग जाम को न छुड़ा पाने। डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई न करने और अतिक्रमण को न हटवा पाने को लेकर की गई है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप है।

ई-रिक्शा के कैंट स्टेशन जाने पर रोक, फिर भी लगता है जाम

बीते दिनों शहर के सर्वाधिक जाम क्षेत्र रोडवेज से लेकर कैंट होते हुए इंग्लिशिया लाइन तक पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने जाम की समस्या को देखा था। उन्होंने सभी को आवश्यक थे। इसके अलावा रोडवेज को अपने परिसर में सवारी बैठाने और उतारने के लिए निर्देशित किया था।साथ ही डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की बात भी कही थी। उसके बावजूद इस इलाके में तैनात सिपाही जाम को नहीं रोक सके जिससे उनके ऊपर कर्रवाई हुई है।

Published on:
07 Oct 2024 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर