वाराणसी

Varanasi News: बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर इस वजह से पिता और बहन की सिलबट्टे से कूचकर कर दी हत्या

Varanasi News: वाराणसी में बाप और बेटी की ईट और लोहे की राड से पीट कर हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि बेटे और बहू पर लगा है। पुलिस बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के प्रारंभिक जांच में हैरानी भरी वजह सामने आई है।

2 min read
Jul 08, 2025
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारी फोटो सोर्स पत्रिका

Varanasi News: वाराणसी जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बाप और बेटी की ईट पत्थर और लोहे की राड से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप बेटे पर लगा है। बताया जाता है कि जमीनी मामले को लेकर बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता और बहन की हत्या कर दी। फिलहाल इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Varanasi News: वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर जलकल विभाग से सेवानिवृत हुए 78 वर्षीय चंद्र भारद्वाज और बेटी शिवकुमारी 50 वर्ष की निर्मम हत्या कर दी गई। शिवकुमारी गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की रहने वाली थी।
हत्या का आरोप मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी पर लगा है। बताया जा रहा है कि परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह इसी विवाद को लेकर फिर से कहासुनी हुई। जिसके बाद आरोपी पुत्र ने ईंट और सिल-बट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की जान ले ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें

Crime News: चार बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, टैटू निशान से हुई हैवान की पहचान, ऐसे बनता था शिकार

मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के संदर्भ मे ADCP (वरुणा जोन) नीतू कात्यान ने बताया कि सुबह कैंट आने को सूचना मिली कि प्रतापपुर में दो लोगों की हत्या हुई है। इस सूचना पर कैंट थाने की पुलिस के साथ पुलिस और पुलिस के अधिकारी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक के बेटे राजेश ने अपने पिता और बहन की हत्या कर दी है। मौके से तीन चार ईट और लोहे की राड बरामद की गई। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी मिली है उस हिसाब से परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। आरोपी राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Updated on:
08 Jul 2025 08:34 pm
Published on:
08 Jul 2025 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर