विदिशा

पूर्व सरपंच की पत्नी की क्रूरता से हत्या, आरोपी का नाम सुन पति भी दंग

विदिशा जिले के सिविल लाइन थाने में पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर की पत्नी रानी बाई ठाकुर (35) की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी। जब रामविलास खेत से घर लौटा तो पत्नी की किचन में खून से लथपथ लाश देख दंग रह गया। अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Mar 13, 2025
BJP leader wife brutally murdered in vidisha

MP News : विदिशा जिले के सिविल लाइन थाने के ग्राम जैतपुरा में 10 मार्च को बीजेपी नेता व पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर की पत्नी रानी बाई ठाकुर (35) की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी। उस समय बड़ा बेटा प्रशांत रावत और बेटी उमा रावत मौजूद थे। दोपहर 12.30 बजे जब रामविलास खेत से घर लौटा तो उसकी पत्नी की किचन में खून से लथपथ लाश मिली।

वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सीएसपी अतुल सिंह के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित की गई। पुलिस जांच में आरोपी का नाम सामने आ गया है। आरोपी का नाम सुन पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर भी दंग रह गए।

हत्याकांड का खुलासा

बुधवार को एएसपी प्रशांत चौबे ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रामविलास ठाकुर का बड़ा बेटा प्रशांत ठाकुर अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं था और अक्सर सौतेली मां रानी ठाकुर से विवाद करता था। उसी ने मां की हत्या की है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि वह नहीं चाहता था कि कोई उसकी मां की जगह ले। घटना के दिन जब घर में अन्य लोग नहीं थे, तो उसने मौका देखकर किचन में खाना बना रही रानी बाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

ये सवाल अभी भी बरकरार

पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपी सामने आ गया, जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन घर पर ही मौजूद रामबिलास की बेटी की भूमिका को लेकर पुलिस कुछ संतुष्टी पूर्ण जवाब नहीं दे सकी। पहले जो बयान सामने आए थे, जिसमें बेटी के नहाने की बात कही गई थी। उसने किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं सुनी या वह इस घटना के बारे कुछ नहीं जानती या फिर वह कुछ छुपा रही है। यह सवाल अभी भी बरकरार है।

Updated on:
13 Mar 2025 03:12 pm
Published on:
13 Mar 2025 11:35 am
Also Read
View All

अगली खबर