13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Facebook पर बनी गर्लफ्रेंड से मिलने होटल पहुंचा आशिक मिजाज शख्स, अंदर बैठी मिली पत्नी

MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आशिक मिजाज पति की हरकतें पकड़ने के लिए पत्नी ने ऐसा जाल बुना कि पति की होशियारी धरी रह गईं। एक ही छत के नीचे रहते हुए पत्नी के प्लान को समझ नहीं पाया....पढें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
gwalior news

Gwalior News

MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आशिक मिजाज पति की हरकतें पकड़ने के लिए पत्नी ने ऐसा जाल बुना कि पति की होशियारी धरी रह गईं। एक ही छत के नीचे रहते हुए पत्नी के प्लान को समझ नहीं पाया और रंगे हाथ पकड़ा गया। पत्नी को पता था उसे ऐसे ही छोड़ दिया तो मानेगा नहीं दोबारा फिर हरकतें करेगा। इसलिए पत्नी ने उसे पुलिस के सामने लाकर खड़ा कर दिया। तब माफ किया जब पति ने पुलिस और उससे माफी मांगी और कसम खाईं कि किसी दूसरी महिला से संपर्क नहीं रखेगा।

ये भी पढें - बहू के साथ रील बनाने वाले ससुर की मौत, LPG गैस उड़ाते समय हुआ था विस्फोट

ग्वालियर(Gwalior) निवासी नवविवाहिता को शक था पति उसे धोखा दे रहा है। उससे छिपकर दूसरी महिलाओं से बातें करता है मेलजोल रखता है। इसलिए उसने पति पर नजर रखी। शक होने पर रोका टोका तो पति उसके आरोप को झूठा बताकर डांट फटकार करता था। दंपती के बीच मसला विवाद की वजह साबित होने लगा तो महिला ने पति को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। उसने फेसबुक(Facebook) और इंस्टाग्राम(Instagram) पर पायल के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया और इसके जरिए पति को फ्रेंड रिक्वेट भेजी। अनजान महिला की तरफ से दोस्ती का न्यौता देखकर पति ने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया।

ये भी पढें - 17 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ, फिर बदलेगा एमपी का मौसम

होटल में पत्नी को देख उड़ गए होश

पति की हरकतों के तमाम सबूत इकट्ठा कर महिला ने उसे रंगे हाथ पकड़ने का दांव खेला। पायल के नाम से पति को फोन कर होटल में मिलने बुलाया। प्रेमिका का न्यौता मिलने पर आशिक मिजाज पति भी तुरंत होटल पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। प्रेमिका की जगह यहां पत्नी उसका इंतजार कर रही थी। रंगेहाथ पकड़े जाने पर महिला ने उसे खरी खोटी सुनाई फिर महिला थाने जाकर शिकायत की।

मामला सुनकर पुलिस ने महिला के पति को बुलाया तो उसने पत्नी के आरोप झूठे बता दिए, लेकिन बच नहीं पाया। महिला ने उसकी आशिकी के तमाम सबूत पुलिस को थमा दिए तो पति जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसकी क्लास लगाकर हवालात में बैठाने की तैयारी की तो भांप गया कि आशिकी जेल पहुंचा देगी। तब पत्नी से माफी मांगी और कसम खाई कि दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा।

ये भी पढें - पुलिस ने रोकी ट्रेन, पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था धर्मांतरण कराने वाला गिरोह फिर…

पति और पत्नी बने प्रेमी-प्रेमिका

पत्नी की नजर बचाकर पति ने सोशल मीडिया पर महिला मित्र से आशिकी शुरू कर दी। दोनों चैटिंग पर बातें करते रहे। एक छत के नीचे रहते हुए पति को आभास तक नहीं हुआ कि उसके मैसेज का जवाब प्रेमिका नहीं बल्कि पत्नी दे रही है। धीरे धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा तो पति ने प्रेमिका को वीडियो और ऑडियो कॉल भी किए। यहां भी पत्नी ने उसे चकमा देकर दूसरी युवती से बात कराती रही।

ये भी पढें - खुशखबरी, अब किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली, जानिए कैसे होगा फायदा