13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली, जानिए कैसे होगा फायदा

कृषि बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लिए 19 हजार 208 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

mp news

MP News : वित्त वर्ष 2025-26 का बजट कई वर्गों के लिए सौगातें लेकर आया है। पुरानी जन कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के साथ ही नई योजनाएं भी जोड़ी गई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाओं, सामाजिक विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए भी बजट प्रावधान किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना शुरू की जाएगी। इसके तहत फसल विविधीकरण बढ़ाने सहायक फसलें लेने पर सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। कृषि बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लिए 19 हजार 208 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढें - अब किसानों की बल्ले-बल्ले, शहर से लगे गांवों में बढ़ेगी जमीनों की कीमत, इन्हें होगा फायदा

बजट में क्या है खास

1.किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना शुरू की गई है। इसके लिए 447 करोड़ का प्रावधान किया।

2.सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान योजना के लिए 694 करोड़ रुपए।

3.मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 5220 करोड़। इसमें तीन समान किस्तों में साल में ₹6000 दिए जाते हैं।

4.सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए 17,863 करोड़ तय। यह 2024-25 से 24% ज्यादा हैं। 19 वृहद एवं मध्यम तथा 87 लघु सिंचाई परियोजनाएं 2025-26 में प्रस्तावित हैं।

5.मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना में पशुपालन, मछली पालन और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा दिया जाएगा। 100 करोड़ का प्रावधान किया।

6.पंचायतों का वित्तीय सामर्थ्य बढ़ाने के लिए ग्राम स्वराज अभियान में 238 करोड़ रखे।