विदिशा

खुशखबरी… त्योहार से पहले बड़ी सौगात, धड़ाम से गिरे कार-बाइक के दाम, यहां देखें लिस्ट

MP News: नवरात्रि से पहले ग्राहकों को मिला बड़ा तोहफ़ा! जीएसटी दरों में भारी कटौती से कारें 1.5 लाख और बाइक्स 15 हजार तक सस्ती। शोरूम पर एडवांस बुकिंग की बाढ़।

2 min read
Sep 14, 2025
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- Freepik)

GST Rates Cut:जीएसटी की नई दरें नवरात्रि (Navratri) की शुरूआत के साथ ही लागू हो जाएंगी। बड़ी राहत मिलने के चलते इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक वाहनों की बिक्री की उम्मीद है। जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत होने की स्थिति में कार डेढ़ लाख व बाइक 15 हजार रुपए तक सस्ती मिलेगी। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन डीलर ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए 1 से 4 हजार रुपए तक डिस्काउंट दे रहे हैं। लोगो ने नवरात्रि में खरीदी के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। व्यापारियों के अनुसार 22 सितंबर से जीएसटी कम होने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहको को सीधा फायदा होगा। (MP News)

ये भी पढ़ें

बीजेपी नेता की काली करतूत का पर्दाफाश, 350 करोड़ के MD ड्रग रैकेट का भंडाफोड़

ग्राहकों फायदा और डीलरों को नुकसान

चार पहिया वाहन के डीलर विशाल जोहरी ने बताया कि अचानक जीएसटी कम होने की वजह से ग्राहकों को फायदा और डीलरों को नुकसान होगा। विगत कई वर्षों से लगातार चार पहिया वाहनों की कीमत बढ़ रही थी। सीजन की डिमांड के अनुसार डीलरों ने सैकड़ों चार पहिया वाहन खरीदकर रख लिए थे। इस कारण उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा। हालांकि ग्राहकों को अर्से बाद अच्छा फायदा मिला हैं। अब कार की कीमत में 75 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक कम होने से ग्राहकों राहत मिलेगी। जिसके चलते लोगों ने कलर और मॉडल देखकर 25 वाहनों की एडवांस बुकिंग कर दी है। शहर में इस बार सभी कंपनियों के लगभग 500 चार पहिया बिकने का अनुमान है। (MP News)

बडी राहत

मध्यम वर्गीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और खरीदारी बढ़ने से सूने पड़े बाजार में नवरात्रि से उछाल आ जाएगा। जीएसटी कम होने से डीलरों को नवरात्रि से दीपावली सहित अन्य त्योहार में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक ऑटोमोबाइल की मांग होने की उम्मीद है। स्टॉक खत्म न हो जाए इसलिए ग्राहकों ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। डीलरों को इस बार विभिन्न मॉडल की 2500 दो पहिया तो वहीं 500 चार पहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है। (GST Rates Cut)

इस साल 2500 दो पहिया वाहनों की होगी बिक्री

ईदगाह चौराहे स्थित दो पहिया बाइक शोरूम पर मिले नेटवर्क मैनेजर अजय यादव ने बताया कि वर्षों के बाद ग्राहकों को बड़ा फायदा होने वाला है। जीएसटी कम हो जाने से दो पहिया वाहनों के दामों में 7 हजार से 15 हजार रुपए तक की कमी आ जाएगी। ग्राहकों ने पितृ पक्ष में ही वाहनों की बुकिंग करना शुरू कर दी है। इस बार नवरात्रि में 2500 दो पहिया वाहन बिकने का अनुमान है। इस दौरान बाजार में 80 प्रतिशत तक ग्राहकी बढ़ेगी। पिछले वर्ष इस सीजन में 1800 दो पहिया वाहन बिके थे। (MP News)

ये भी पढ़ें

सबसे बड़ा अभियान… नर्मदा किनारे से कब्जाधारियों की छुट्टी, अमरकंटक से गुजरात की सीमा तक होगी कार्रवाई

Updated on:
14 Sept 2025 08:33 am
Published on:
14 Sept 2025 08:32 am
Also Read
View All

अगली खबर