Independence Day 2025: एमपी के विदिशा में रहने वाले युवा लड़के को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आने का न्योता दिया है।
Independence Day 2025: विदिशा जिले के लटेरी निवासी एक युवक को देश के राष्ट्रपति की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। शनिवार को विदिशा के मुख्य डाक अधीक्षक डीएस भील अपने अन्य साथियों के साथ लटेरी पहुंचे। उनके साथ संभागीय डाक निरीक्षक सिरोज, एसपीएम लटेरी, पीए सुंदरम नेमा, हप्पू पंथी, अविनाश शर्मा एवं दीपक मीणा भी उपस्थित रहे।
दरअसल, लटेरी निवासी 22 वर्षीय युवक अभिषेक सुमन (Abhishek Suman) के नाम का एक आमंत्रण पत्र देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भेजा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह आमंत्रण भेजा गया है, जो पूरे लटेरी और विदिशा जिले के लिए गौरव की बात है।
अभिषेक सुमन ने बताया कि उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है। उनके साथ सोधी मुलाकात और सहभोज के लिए बुलावा आया है। अभिषेक ने बताया कि 6 महीने पूर्व दिल्ली में युवा दिवस पर 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पूरे देश से 20 युवाओं को मिलने के लिए बुलाया गया था, जिसमें वह भी शामिल थे।
इस मुलाकात के दौरान अभिषेक ने देश में कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए अपने सुझाव रखे थे, जिन्हें सराहा भी गया था, जो मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट बना। वहीं, उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान देश हित, देश भक्ति, राष्ट्रवाद को लेकर कई वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर भी उद्बोधन देने का मौका मिला था। संभवतः मुझे इन्हीं कार्यों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में बुलाया गया है।